विश्व स्वास्थ्य दिवस पर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में योग, स्वास्थ्य जांच और जागरूकता का संदेश

 News from - UOT

"स्वस्थ शुरुआत, आशाजनक भविष्य" थीम पर कुलपति डॉ. प्रभात शर्मा का प्रेरणादायी संबोधन

     जयपुर। विश्व स्वास्थ्य दिवस (7 अप्रैल) के अवसर पर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, वाटिका, जयपुर में विविध स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) प्रभात कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि "स्वस्थ शरीर और मन ही समृद्ध समाज की नींव होते हैं।"

     उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा निर्धारित थीम "स्वस्थ शुरुआत, आशाजनक भविष्य" के महत्व को स्पष्ट करते हुए गर्भावस्था से लेकर शिशु जीवन तक स्वास्थ्य देखभाल, कुपोषण की रोकथाम, तथा योग और आयुर्वेद की भूमिका पर गहन प्रकाश डाला।

योग सत्र और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन - फार्मेसी विभाग के डॉ. गजेन्द्र त्यागी और कार्यक्रम समन्वयक डॉ. महादेव सैनी के नेतृत्व में योग सत्र और हेल्थ स्क्रीनिंग कैंप आयोजित किया गया। इसमें छात्रों एवं कर्मचारियों को प्राणायाम, सूर्य नमस्कार और अन्य सरल योगासनों का अभ्यास कराया गया। साथ ही ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन और ऊंचाई की जांच कर छात्रों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।

सलाहकार डॉ. अरविंद अग्रवाल का मार्गदर्शन - डॉ. अरविंद अग्रवाल (सलाहकार, यूनिवर्सिटी) ने स्वस्थ जीवनशैली की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए कहा कि “नियमित दिनचर्या, संतुलित आहार और योग को जीवन में अपनाकर हम कई बीमारियों से बच सकते हैं।”

चेयरमैन डॉ. प्रेम सुराना का संदेश, डॉ. प्रेम सुराना (चेयरपर्सन) ने कहा — "यह आयोजन विश्वविद्यालय के सभी सदस्यों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाने और योग के माध्यम से निरोग जीवनशैली अपनाने की दिशा में एक सशक्त प्रयास है।"

वाइस चेयरमैन डॉ. अंशु सुराना का संदेश - “विश्वविद्यालय का उद्देश्य केवल अकादमिक उत्कृष्टता ही नहीं, बल्कि प्रत्येक विद्यार्थी और शिक्षक को संपूर्ण स्वास्थ्य और संतुलित जीवन जीने की प्रेरणा देना भी है। योग और जागरूकता से ही सही शुरुआत होती है।”

     यह आयोजन न केवल स्वास्थ्य विषयक जानकारी देने का माध्यम बना, बल्कि विश्वविद्यालय परिवार में स्वस्थ, जागरूक और समर्पित जीवनशैली को प्रोत्साहित करने का सशक्त प्रयास भी सिद्ध हुआ।