"शिक्षण और व्यावहारिक ज्ञान का अद्भुत संगम"
जयपुर (13 April 25) । यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षण उत्कृष्टता और व्यावहारिक ज्ञान के समावेश को केंद्र में रखा गया। यह कार्यक्रम अपराह्न 3:00 बजे विश्वविद्यालय परिसर में प्रारंभ हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत कुलपति डॉ. प्रभात कुमार शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति से हुई। उनके साथ डॉ. भुवन चंद्र (डीन, अकादमिक्स), डॉ. एस. एस. यादव (डीन, स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर) और आदर्श श्रीवास्तव (विभागाध्यक्ष, स्कूल ऑफ फार्मेसी) जैसे विशिष्ट अतिथि भी मंच पर उपस्थित रहे।
सभी विभागों के फैकल्टी सदस्यों की उपस्थिति में दो मुख्य विषयों पर ज्ञानवर्धक व्याख्यान प्रस्तुत किए गए:
"प्राथमिक उपचार की मूल बातें" – यह विषय सुश्री स्वीटी बिस्वास (स्कूल ऑफ फार्मेसी) द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसमें उन्होंने आपातकालीन परिस्थितियों में प्राथमिक चिकित्सा की उपयोगिता और आवश्यक तकनीकों को व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से समझाया।
"डोजेज फॉर्म का परिचय" – इस विषय पर डॉ. गजेन्द्र त्यागी (स्कूल ऑफ फार्मेसी) ने दवाओं के विभिन्न रूपों और उनके वैज्ञानिक महत्व पर गहन जानकारी साझा की।
इस कार्यक्रम ने शिक्षकों के ज्ञान और व्यावसायिक दक्षता को नई दिशा दी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने भविष्य में भी इस तरह के विकासात्मक कार्यक्रमों के आयोजन की प्रतिबद्धता जताई है।