कॅरियर विकास को मिलेगी नई उड़ान

News from - UOT 

यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी और यूनिकौशल का समझौता

     जयपुर, (3 अप्रैल 2025) – यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी और यूनिकौशल के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) हस्ताक्षर समारोह विश्वविद्यालय परिसर में संपन्न हुआ। इस साझेदारी का उद्देश्य छात्रों को संचार कौशल, वार्ता कला और कॅरियर विकास में सशक्त बनाना है, जिससे वे अपने पेशेवर जीवन में अधिक आत्मविश्वास और दक्षता के साथ आगे बढ़ सकें।

     कार्यक्रम में यूनिकौशल की सीईओ और सह-संस्थापक सुश्री मृदुला त्रिपाठी विशेष अतिथि रहीं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. पी.के. शर्मा, प्रो-वाइस चांसलर प्रो. डॉ. अंकित गांधी, डीन एकेडमिक्स प्रो. डॉ. भुवन चंद्र एवं अन्य गणमान्य अतिथियों ने उनका भव्य स्वागत किया।

     समारोह के दौरान सुश्री त्रिपाठी ने "संचार कौशल और वार्ता कला" विषय पर एक प्रेरणादायक सेमिनार प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने आधुनिक प्रतिस्पर्धात्मक दुनिया में प्रभावी संवाद और पेशेवर दक्षता की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।

     इसके बाद एमओयू पर आधिकारिक रूप से हस्ताक्षर किए गए। इस करार के तहत यूनिकौशल विश्वविद्यालय के छात्रों को संचार कौशल, व्यक्तित्व विकास और कॅरियर मार्गदर्शन से संबंधित विशेष प्रशिक्षण प्रदान करेगा।

      डॉ. अंशु सुराना का संदेश - यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के संरक्षक डॉ. अंशु सुराना ने इस ऐतिहासिक समझौते पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा: "इस एमओयू के माध्यम से हम अपने छात्रों को न केवल तकनीकी ज्ञान बल्कि प्रभावी संवाद और नेतृत्व क्षमता से भी सशक्त बनाएंगे। यह सहयोग उन्हें वैश्विक प्रतिस्पर्धा में सफल होने के लिए आवश्यक कौशल प्रदान करेगा। हमें विश्वास है कि यह साझेदारी हमारे छात्रों के उज्जवल भविष्य में मील का पत्थर साबित होगी।"

     समारोह का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें सभी प्रतिभागियों, अतिथियों और आयोजकों की सराहना की गई। इस समझौते से छात्रों को नए अवसर प्राप्त होंगे और वे उद्योग की आवश्यकताओं के अनुरूप खुद को तैयार कर सकेंगे।