कानूनी शिक्षा को मिला व्यावहारिक आयाम

News from - UOT

यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के लॉ छात्रों ने किया हाईकोर्ट का शैक्षणिक भ्रमण

वरिष्ठ अधिवक्ताओं से सीखी ड्राफ्टिंग और अदालती प्रक्रिया की बारीकियाँ

     जयपुर । यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, वाटिका के स्कूल ऑफ लॉ के विद्यार्थियों ने आज राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, जयपुर का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को भारतीय न्याय प्रणाली की कार्यप्रणाली से प्रत्यक्ष रूप से अवगत कराना और विधिक प्रक्रिया का व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करना था।

     इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता श्री अरविंद कुमार ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए ड्राफ्टिंग, प्लीडिंग और कोर्ट की कार्यवाही की तकनीकी जानकारी साझा की। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि एक वकील के लिए कानूनी ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक समझ भी अत्यंत आवश्यक है।

🎓 प्रबंधन और संकाय का मार्गदर्शन

यूनिवर्सिटी के चेयरमैन डॉ. अंशु सुराना ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा"ऐसे शैक्षणिक भ्रमण छात्रों को केवल किताबों तक सीमित नहीं रखते, बल्कि उन्हें कानून की जीवंत दुनिया से जोड़ते हैं। ये अनुभव भविष्य के न्यायिक नेतृत्व को तैयार करते हैं।"

     यह भ्रमण स्कूल ऑफ लॉ की डीन डॉ. मोनिका शर्मा के निर्देशन में संपन्न हुआ। संकाय सदस्यों सुश्री प्रतिभा, लतीफ, सुश्री पूजा, वीरेंद्र विजनिया और राजनारायण का सहयोग इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण रहा।

     इस व्यावसायिक भ्रमण से छात्रों ने न्यायिक प्रक्रियाओं की वास्तविकता को करीब से समझा और अपने करियर के लिए प्रेरणा प्राप्त की। यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी द्वारा छात्रों को व्यावहारिक अनुभव प्रदान करने की यह पहल क़ानूनी शिक्षा को और सशक्त बनाएगी।