साइबर शिक्षा के क्षेत्र में नई पहल: यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी और साइबर पाठशाला के बीच एमओयू संपन्न

 News from - UOT

डिजिटल सुरक्षा और साइबर जागरूकता के लिए छात्रों को मिलेगा व्यावसायिक प्रशिक्षण

     जयपुर, (12 अप्रैल 2025)। यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, वाटिका, जयपुर और साइबर पाठशाला के बीच एक महत्वपूर्ण सहयोग समझौता (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। इस एमओयू का उद्देश्य छात्रों को साइबर सुरक्षा, डिजिटल एथिक्स और साइबर लॉ जैसे समकालीन और अत्यंत आवश्यक विषयों में प्रशिक्षण देकर उन्हें डिजिटल युग के लिए तैयार करना है।

     इस करार के अंतर्गत साइबर पाठशाला, विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को न केवल ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम, बल्कि हैंड्स-ऑन प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस, इंडस्ट्री गाइडेंस और विशेषज्ञ सेशन उपलब्ध कराएगी।

🗣️ वाइस चेयरमैन डॉ. अंशु सुराना का संदेश

     “आज के डिजिटल युग में साइबर सुरक्षा केवल एक तकनीकी विषय नहीं, बल्कि एक अनिवार्य जीवन कौशल बन चुका है। यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी छात्रों को हर दृष्टि से भविष्य के लिए तैयार करना चाहती है और यह एमओयू इसी दिशा में एक मजबूत कदम है। हम चाहते हैं कि हमारे छात्र सुरक्षित डिजिटल नागरिक बनें और साइबर जागरूकता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाएं।”

     एमओयू पर हस्ताक्षर समारोह में विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी,  एडमिशन डायरेक्टर डॉ राधा शर्मा संकाय सदस्य एवं साइबर पाठशाला के वाईस प्रेसिडेंट राजवीर एवं अन्य प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। दोनों संस्थानों ने इस साझेदारी को शिक्षा और तकनीक के संगम के रूप में सराहा और भविष्य में संयुक्त कार्यशालाओं, सेमिनारों और प्रमाणन कार्यक्रमों के आयोजन की योजना पर चर्चा की।

     यह सहयोग न केवल यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के छात्रों को एक नया प्लेटफॉर्म प्रदान करेगा, बल्कि भारत में साइबर शिक्षा और डिजिटल सुरक्षा को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की दिशा में भी एक अहम पहल सिद्ध होगी।