प्लेसमेंट ड्राइव में 22 विद्यार्थियों का चयन

News from - UOT 

यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी एवं रीजनल पॉलिटेक्निक कॉलेज के संयुक्त प्रयास से सफलता

     जयपुर। यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी एवं रीजनल पॉलिटेक्निक कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 5 अप्रैल 2025 को पॉलिटेक्निक विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस अवसर परपॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य इंजी. सौरभ पाटनी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस साक्षात्कार प्रक्रिया में यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी सहित विभिन्न महाविद्यालयों के लगभग 85 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

     प्लेसमेंट प्रक्रिया के अंतर्गत एक्मे समूह (ACME), जयपुर द्वारा चयनित प्रक्रिया पूर्ण की गई, जिसमें कुल 22 विद्यार्थियों का अंतिम चयन डीईटी (DET) पद के लिए किया गया। चयनित विद्यार्थी आगामी सेमेस्टर की परीक्षाएं पूर्ण करने के पश्चात कंपनी में कार्यभार ग्रहण करेंगे।

     इस अवसर पर कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी मो. आमिर ने प्री-प्लेसमेंट टॉक के माध्यम से विद्यार्थियों को कंपनी की कार्यप्रणाली, पद की भूमिका तथा करियर ग्रोथ के अवसरों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

     संस्था के डायरेक्टर डॉ. अशोक सिंह शेखावत ने सभी विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं वाइस चेयरमैन डॉ. अंशु सुराणा ने चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और इस प्लेसमेंट ड्राइव को विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर बताया।

     इस सफल आयोजन में इंजी. जितेंद्र बैरवा, मुकुल गोठवाल, एवं हनुमान सहाय शर्मा सहित अन्य सहयोगियों का विशेष योगदान रहा।