Video clip from - Dr. Yogendra kumar
अम्बेडकर क्राफ्ट डवलपमेंट प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड द्वारा अनुसूचित समाज के 100 हस्तशिल्पियों को सिलाई मशीन एवं अन्य टूल किट का वितरण किया गया
अम्बेडकर क्राफ्ट डवलपमेंट प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड का गठन भी कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प), वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किया गया है।
यह एक बडा क्लस्टर है इसमें से 500 हस्तशिल्पियो का चयन किया गया है जो कि अनुसूचित समाज से है। इसका उद्देश्य हस्तकशिदाकारी से जुडे हुए आर्टिसन को तकनिकी प्रशिक्षण, डिजाइन, उद्यम विकास आदि के लिए प्रशिक्षित करना है, जिससे वर्तमान बाज़ार की प्रतिस्पधा के लिए उन्हें तैयार किया जा सके।
विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्राथमिक इकाईयो को सक्षक्त एवं स्वालम्बी होना अतिआवश्यक है। इसी संकल्प पूर्ति के लिए आगामी तीन वित्तिय वर्षों तक अम्बेडकर क्राफ्ट डवलपमेंट प्रोड्यूसर कम्पनी को कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प), वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा हर क्षेत्र में सहयोग प्रदान किया जायेगा।
रूपाली सक्सैना (निदेशक, अम्बेडकर क्राफ्ट डवलपमेंट प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड) ने बताया कि इस कार्यक्रम को अम्बेडकर क्राफ्ट डवलपमेंट प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड, अम्बेडकर नगर, टोंक फाटक, जयपुर द्वारा संयोजित किया गया।