News from - UOT
रीजनल कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी, सीतापुरा जयपुर में नेशनल फार्मेसी एजुकेशन डे का आयोजन
जयपुर। रीजनल कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी की और से नेशनल फार्मेसी एजुकेशन डे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रोफेसर मनोज खारड़िया, चेयरमैन डॉ प्रेम सुराणा, वाईस चेयरमैन डॉ अंशु सुराणा व प्राचार्य प्रोफेसर ताराचन्द के द्वारा स्टाफ व छात्रों को बधाई दी गयी।
इस अवसर पर फार्मासिस्ट रैली निकली गयी। यह सन्देश पहुंचाया गया की मानव जीवन के स्वास्थ्य में फार्मासिस्ट का बहुत बड़ा योगदान है। यह योगदान भविष्य में भी जारी रहेगा। फार्मासिस्ट डे पर विभिन्न खेलो का आयोजन किया गया - जिसमे क्रिकेट, बैडमिंटन, वालीबॉल, कैरम, चैस, बास्केटबॉल छात्रों द्वारा खेले गये।
कायर्क्रमों के अंतर्गत सोलो डांस, स्क्रिट, ग्रुप डांस छात्रों के द्वारा प्रस्तुति दी गयी। कॉलेज समय - समय पर इस तरह के कायर्क्रम करवाने हेतू व छात्रों के हित में हमेशा तत्पर रहता है।