यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, जयपुर में राजस्थान दिवस पर 'शपथ समारोह' का भव्य आयोजन

News from - UOT 

     जयपुर । यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, वटिका, जयपुर में राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में शपथ समारोह का आयोजन किया गया। राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार आयोजित इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के शिक्षकों, छात्रों और कर्मचारियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।

राजस्थान दिवस का ऐतिहासिक महत्व - राजस्थान दिवस हर वर्ष 30 मार्च को मनाया जाता है, लेकिन इस वर्ष सरकारी अवकाश के कारण 28 मार्च 2025 को 'शपथ समारोह' आयोजित किया गया। इस अवसर पर सभी ने राजस्थान की समृद्ध संस्कृति, एकता और विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।

विशेष अतिथियों की उपस्थिति - इस भव्य समारोह में विश्वविद्यालय के प्रमुख अधिकारी एवं संकाय सदस्य उपस्थित रहे:

शपथ ग्रहण समारोह की मुख्य झलकियां

✔️ विश्वविद्यालय परिसर में सैकड़ों छात्र एवं शिक्षक कार्यक्रम में शामिल हुए।

✔️ राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार शपथ ग्रहण का आयोजन हुआ।

✔️ सभी उपस्थितों ने राजस्थान की अखंडता, समृद्धि और प्रगति के लिए कार्य करने की शपथ ली।

डॉ. अंशु सुराना (वाइस चेयरमैन) का संदेश - "राजस्थान दिवस हमारी महान सांस्कृतिक विरासत और ऐतिहासिक धरोहर का प्रतीक है। यह दिन हमें प्रदेश की उन्नति और विकास में योगदान देने की प्रेरणा देता है।"

डॉ. प्रभात शर्मा (वाइस चांसलर) का संदेश - इस अवसर पर माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) प्रभात कुमार शर्मा में राजस्थान की विरासतों पर प्रकाश डाला जिनमें सबसे बड़ी चार विरासतों बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर  व जयपुर के बारे में बताया | इसके बाद में इनका विलय किस प्रकार हुआ और किस प्रकार वृहद राजस्थान राज्य बना ,हैं।"

कार्यक्रम की सफलता और भविष्य की योजना - यह आयोजन छात्रों में एकता, अनुशासन और सामाजिक चेतना विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था। विश्वविद्यालय प्रशासन ने घोषणा की कि भविष्य में भी इस प्रकार के सांस्कृतिक और प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि विद्यार्थियों को राजस्थान की संस्कृति, परंपरा और गौरव से जोड़ा जा सके।