दीपशिखा कॉलेज में भव्य "दीपांजलि" विदाई समारोह का आयोजन

News from - UOT  

"दीपांजलि" विदाई समारोह का आयोजन

     जयपुर। दीपशिखा कॉलेज ऑफ टेक्निकल एजुकेशन में सत्रांत विद्यार्थियों के लिए "दीपांजलि" विदाई समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और यादगार पलों को साझा किया।इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

मुख्य अतिथि डॉ. अनीता राठौड़ का संदेश

     मुख्य अतिथि डॉ. अनीता राठौड़ ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए कहा, "हर छात्र अपने जीवन में एक दीपक की तरह होता है, जो ज्ञान, आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत के प्रकाश से आगे बढ़ता है। सफलता केवल मेहनत और संकल्प से प्राप्त होती है, और मुझे विश्वास है कि आप सभी अपने जीवन में नई ऊँचाइयों को छुएंगे।"

चेयरमैन डॉ. प्रेम सुराना का संदेश

      कॉलेज के चेयरमैन डॉ. प्रेम सुराना ने अपने संदेश में कहा, "विदाई केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि एक नए सफर की शुरुआत है। दीपशिखा कॉलेज ने हमेशा छात्रों को केवल शिक्षा ही नहीं, बल्कि जीवन के हर पहलू के लिए तैयार किया है। हमें गर्व है कि हमारे छात्र हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर रहे हैं।"

वाईस चेयरमैन डॉ. अंशु सुराना का संदेश

     वाईस चेयरमैन डॉ. अंशु सुराना ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा, "हर विद्यार्थी को अपने सपनों को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए। "

प्राचार्या डॉ. रीता बिष्ट का संदेश

     कॉलेज की प्राचार्या डॉ. रीता बिष्ट ने अपने संदेश में कहा, "आपका यह सफर कॉलेज तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जीवनभर चलने वाली सीख का एक हिस्सा है। हमें गर्व है कि आप दीपशिखा कॉलेज का हिस्सा रहे हैं, और हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।"

रैंप वॉक और पुरस्कार वितरण

     कार्यक्रम में विद्यार्थियों के लिए विशेष "दीपांजलि" थीम पर आधारित रैंप वॉक का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने शानदार प्रस्तुतियाँ दीं। "मिस फेयरवेल" कृष्णा चौधरी और "मिस्टर फेयरवेल" केशव शर्मा  को दिया गया।

कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए गए:

🏆 सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी (Best Student) – टीना लालवानी (B.Sc.-B.Ed.), ज्ञानेश्वरी जयपाल (B.A.)

🏆 सर्वश्रेष्ठ अनुशासन (Best Discipline Award) –जसवीर सिंह चावला (B.Sc.-B.Ed.)

आयोजन समिति की भूमिका

     इस भव्य कार्यक्रम के आयोजन में संयोजक सोनिया गौर, सह-संयोजक नितिन जैन, कार्यक्रम समन्वयक निलेश शर्मा,  समस्त स्टाफ और  डॉ राधा शर्मा एवं राज यादव (प्रोग्राम के जज ) का योगदान रहा।

     संयोजक सोनिया गौर ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा, "यह कार्यक्रम केवल विदाई नहीं, बल्कि हमारे विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ देने का अवसर था। हम आशा करते हैं कि वे आगे बढ़ें और सफलता की नई ऊँचाइयाँ प्राप्त करें।"

     कार्यक्रम का समापन स्मृति चिन्ह और विदाई गीत के साथ हुआ, जिसमें सभी छात्रों ने मिलकर यादगार पलों को साझा किया।