जीने की कला विशेषज्ञ डॉ अंजली मिश्रा का राष्ट्रपति निलयम, हैदराबाद में जबरदस्त प्रस्तुति

News from - Arvind Chitransh 

श्रीलंका की अंतरराष्ट्रीय नृत्यांगना, वर्तमान में जीने की कला विशेषज्ञ डॉ अंजली मिश्रा का राष्ट्रपति निलयम, हैदराबाद में जबरदस्त प्रस्तुति 

     हैदराबाद। राष्ट्रपति निलयम, रेजिडेंसी हाउस में भारत का गौरव बढ़ाते हुए कोलंबो विश्वविद्यालय श्रीलंका की वरिष्ठ पूर्व प्रवक्ता, वर्तमान में जीने की कला प्रशिक्षक, माइंडफूलनेस विशेषज्ञ डॉं अंजली मिश्रा एक मिशन पर हैं।

     अंतर्राष्ट्रीय ऑर्गेनाइजर अरविंद चित्रांश ने बताया कि श्रीलंका दो अंजली मिश्रा अपनी टीम के साथ भारत के दौरे पर हैं। आपका उद्देश्य संसार में व्याप्त तनाव,याददाश्त, एकाग्रता, शांति और खुशी का एहसास की कमी, एक-दूसरे को समझने की क्षमता, फैसले लेने की क्षमता, बेहतर नींद की कमी, वर्तमान में जीने की कला प्रशिक्षक,

     माइंडफूलनेस  विशेषज्ञ, कोलंबो विश्वविद्यालय श्रीलंका के दृश्य एवं प्रदर्शन कला के वरिष्ठ पूर्व प्रवक्ता डॉ अंजली मिश्रा द्वारा नृत्य कला के भव्य रूप की सार्वभौमिकता का आनंद लेते हुए सांस्कृतिक, सामाजिक, स्वास्थ्य जीवन और नृत्य भाषा के साथ पूरे विश्व को स्वस्थ जीवन के लिए संदेश देना है।