यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी के विशेष शिक्षा विभाग द्वारा ग्राम तितरिया में समुदाय आधारित पुनर्वास कार्यक्रम का आयोजन

News from- UOT

     जयपुर । प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के विशेष शिक्षा विभाग द्वारा दिनांक 18 एवं 19 मार्च 2025 को ग्राम तितरिया में "समुदाय आधारित पुनर्वास कार्यक्रम (CBR)" का सफल आयोजन किया गया।

     इस कार्यक्रम की रूपरेखा विभाग की अधिष्ठाता डॉ. वंदना सिंह ठाकुर द्वारा तैयार की गई। विशेष शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों ने आंगनवाड़ी, सरकारी विद्यालयों और घर-घर जाकर दिव्यांग बच्चों की पहचान एवं उनकी आवश्यकताओं की जानकारी एकत्रित की।

     सीबीआर कार्यक्रम के अंतर्गत, स्कूल शिक्षक, अभिभावकों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को विशेष शिक्षा विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर श्री मनीष कुमार मीणा, सुश्री गीता रानी और धीरज कुमार नागर ने दिव्यांगजनों के पुनर्वास और विशेष शिक्षा की आवश्यकता के प्रति जागरूक किया।

कार्यक्रम के दौरान की गई प्रमुख पहचान:

🔹 कुल 11 दिव्यांगजन चिह्नित किए गए, जिनमें:

✅ 2 श्रवण बाधित

✅ 3 ऑटिज़्म से ग्रसित

✅ 1 पोलियो प्रभावित

✅ 3 सेरेब्रल पाल्सी से ग्रसित

✅ 2 लर्निंग डिसेबिलिटी

     इस सामाजिक कल्याण पहल की विश्वविद्यालय के वाईस चेयरमैन डॉ. अंशु सुराणा, वीसी डॉ. प्रभात शर्मा, प्रो-वाइस चांसलर डॉ. अंकित गांधी, रजिस्ट्रार डॉ. अनूप शर्मा, तथा अकादमिक अधिष्ठाता डॉ. भुवन चंद्रा ने सराहना की और इसे समाज हित में एक अनुकरणीय कार्य बताया।

     इस प्रकार, प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के विशेष शिक्षा विभाग ने समाज में दिव्यांगजनों के पुनर्वास और उनके अधिकारों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया।