यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, वाटिका जयपुर में होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन

News from - UOT

     जयपुर। यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, वाटिका, जयपुर में होली मिलन समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर सभी ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएँ दीं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) प्रभात कुमार शर्मा ने समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि होली आपसी प्रेम, भाईचारे और सौहार्द का पर्व है, जिसे सभी को बिना किसी भेदभाव के मनाना चाहिए।

     उन्होंने आगे कहा कि होली के दौरान किसी प्रकार का हुड़दंग नहीं करना चाहिए और न ही किसी को जबरदस्ती रंग लगाना चाहिए। हमें केमिकल फ्री रंगों का उपयोग करना चाहिए ताकि त्योहार का आनंद सुरक्षित और स्वस्थ तरीके से लिया जा सके। होली देश की सभ्यता, संस्कृति और एकता का प्रतीक है, और यह हमें आपस में मिलजुल कर रहने का संदेश देती है।

     प्रो. वाइस चांसलर प्रो. (डॉ.) अंकित गांधी ने कहा कि होली अहंकार पर करुणा और प्रेम की जीत का प्रतीक है। यह एक ऐसा पर्व है, जो गिले-शिकवे भूलकर हमें एक-दूसरे से गले मिलने का अवसर देता है।

     समारोह में गीत-संगीत कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें विश्वविद्यालय के छात्रों और स्टाफ ने जमकर डांस किया।

     समारोह में विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. अनूप शर्मा, प्रोवोस्ट डॉ. राजीव कुक्कड़, अकादमिक अधिष्ठाता डॉ भुवन चंद्र, सभी विभागों के एचओडी,डीन,शिक्षकगण और सभी प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।