News from - UOT
जयपुर। आज डॉ.सी वी रमन की स्मृति में यूनिवर्सिटी आफ टेक्नोलॉजी के इंस्टिट्यूट इनोवेशन काउंसिल द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें "एंपावरिंग इंडियन यूथ फॉर ग्लोबल लीडरशिप इन साइंस एंड इनोवेशन फ़ार विकसित भारत" विषय पर पोस्टर बनाए गए।
प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे छात्र-छात्राओं का चयन निर्णायक मंडल के सदस्यों द्वारा किया गया। संस्था के प्रो वीसी डॉ. अंकित गांधी द्वारा छात्राओं को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की महत्वता के बारे में बताया गया।
अंत में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे छात्र-छात्राओं को रजिस्टर डॉ. अनूप शर्मा द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इस कार्यक्रम के बारे में वाइस चेयरमैन डॉ. अंशु सुराणा ने कहा कि इस तरह के नवाचार के कार्यक्रम समय-समय पर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किए जाने चाहिए।