News from - Sumit Shrivastav
कानपूर। आज कानपुर में वरिष्ठ अधिवक्ता व पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष कानपुर लॉयर्स एसोसिएशन के अनूप निगम ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता प्रकोष्ठ, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की अध्यक्षा में एक बैठक का आयोजन, इंद्रा नगर स्थित उनके आवास पर किया गया।
जिसमें मुख्य रूप से अयोध्या के नव निर्वाचित युवा जिला अध्यक्ष अनुज निगम का स्वागत व सम्मान राष्ट्रीय सचिव सर्वेश श्रीवास्तव, राष्ट्रीय संगठन सचिव नितिन श्रीवास्तव, युवा प्रदेशाध्यक्ष सुमित श्रीवास्तव, अधिवक्ता तुषार श्रीवास्तव, अधिवक्ता अभिलाष श्रीवास्तव के द्वारा किया गया।
साथ ही बैठक में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के विस्तार पर चर्चा हुई। बैठक में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय सचिव सर्वेश श्रीवास्तव ने बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों से कायस्थ समाज को के0 कार्ड0 बनवाने के साथ ही, भविष्य में उससे मिलने वाले फायदों को समाज में जागरूकता फैलाने के लिए निर्देश दिए।
बैठक में गोरखपुर से प्रदेश सचिव रजत श्रीवास्तव, रामपुर से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शोभित सक्सेना, अयोध्या से अधिवक्ता अमन श्रीवास्तव, कानपुर जिला अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, जिला संगठन मंत्री प्रबल श्रीवास्तव "मनु लाला", जिला उपाध्यक्ष यश सक्सेना, जिला उपाध्यक्ष आशीष निगम, जिला सचिव विकास निगम, जिला उपाध्यक्ष वरुण श्रीवास्तव, अजय अस्थाना, रमेश खरे, विपिन खरे, अक्षत सिंहा, अमित माथुर समेत कई लोग उपस्थित रहे।