News from - UOT
जयपुर । (25 फ़रवरी 2025) – शिक्षा के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्टता और नवाचार को साबित करते हुए यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, जयपुर को नई दिल्ली, में 21 फरवरी 2025 को 9वें एजुकेशन लीडर्स कॉन्क्लेव एंड अवार्ड्स 2025 में "मोस्ट प्रॉमिसिंग यूनिवर्सिटी इन इंडिया" के खिताब से सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित अवार्ड कैसियो और ऑब्जर्व नाउ एजुकेशन द्वारा सह-प्रायोजित किया गया था, जिसका उद्देश्य उच्च शिक्षा में नवाचार और गुणवत्ता को प्रोत्साहित करना है।
यह सम्मान यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी की ओर से प्रो-वाइस चांसलर डॉ. अंकित गांधी और रजिस्ट्रार डॉ. अनुप शर्मा ने प्राप्त किया। इस दौरान शिक्षा जगत के कई प्रमुख हस्तियां भी उपस्थित रहीं और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नवीनतम परिवर्तनों एवं नवाचारों पर विचार-विमर्श किया गया।
इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के चेयरमैन डॉ. अंशु सुराना ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा:
"यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी हमेशा से उच्च शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता और नवाचार को प्राथमिकता देती आई है। यह सम्मान हमारे संकल्प, प्रतिबद्धता और कठोर परिश्रम का प्रमाण है। हमारा लक्ष्य छात्रों को वैश्विक स्तर की शिक्षा प्रदान करना और अनुसंधान को बढ़ावा देना है, जिससे वे भविष्य के लिए बेहतर तरीके से तैयार हो सकें। यह पुरस्कार हमें और भी प्रेरित करेगा कि हम निरंतर उत्कृष्टता की ओर अग्रसर रहें।"
एजुकेशन लीडर्स कॉन्क्लेव एंड अवार्ड्स 2025 भारत में शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत अग्रणी संस्थानों, शिक्षाविदों और शोधकर्ताओं को सम्मानित करने का एक प्रतिष्ठित मंच है। यह आयोजन हर साल उन संस्थानों को पहचान दिलाता है, जो उच्च शिक्षा में प्रभावी योगदान दे रहे हैं और विद्यार्थियों के भविष्य को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के सभी छात्रों, शिक्षकों और स्टाफ ने गर्व और खुशी व्यक्त की है। यह पुरस्कार यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, जयपुर के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और इसके निरंतर प्रगति की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है।