News from - UOT
रीजनल कॉलेज में शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा निति पर नेशनल कांफ्रेंस आयोजन
जयपुर। रीजनल कॉलेज फॉर एजुकेशनल रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी, जयपुर में दिनांक 17-18 फरवरी, 2025 को “ राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के सन्दर्भ में इंजीनियरिंग एवं विज्ञान में तकनीकी शब्दावली का विकास" विषय पर वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, दिल्ली के द्वारा दो दिवसीय नेशनल कांफ्रेंस का आयोजन किया जायेगा।
रीजनल कॉलेज फॉर एजुकेशनल रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी, जयपुर के डायरेक्टर प्रो. अशोक सिंह शेखावत ने बताया कि नेशनल कांफ्रेंस कोऑर्डिनेटर के रूप प्रो. केदार नारायण बैरवा, वाईस प्रिंसिपल, रीजनल कॉलेज फॉर एजुकेशनल रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी नामित करने पर शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जिम्मेदारी दी गई है तथा असिस्टेंट कोऑर्डिनेटर के रूप में कार्य करने हेतु डॉ सुमित शर्मा तथा डॉ सत्येंद्र प्रताप सिंह को नामित किया है।
वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग, शिक्षा मंत्रालय (उच्चतर शिक्षा विभाग), भारत सरकार से सहायक निदेशक, इंजीनियर जे. एस. रावत को नेशनल कांफ्रेंस का कांफ्रेंस ऑफिसर इंचार्ज का दायित्व सौंपा गया है तथा वे दिल्ली से भाग लेंगे।
रीजनल कॉलेज फॉर एजुकेशनल रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी के डायरेक्टर प्रो अशोक सिंह शेखावत एवं कांफ्रेंस कोऑर्डिनेटर प्रो. के एन बैरवा ने बताया कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार के विभिन्न प्रतिष्ठित केन्द्रीय विश्वविद्यालयों (जे.एन.यू., एम.एन.आई.टी., डी.आर.डी.ओ.), राज्य विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों आदि से प्रख्यात विशेषज्ञ भाग लेंगे, जो “ राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के सन्दर्भ में इंजीनियरिंग एवं विज्ञान में तकनीकी शब्दावली का विकास“ पर अपने व्याख्यान एवं विचार व्यक्त करेंगें।
वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग, शिक्षा मंत्रालय (उच्च शिक्षा विभाग), भारत सरकार के माननीय अध्यक्ष प्रो. धनंजय सिंह जी भी कार्यक्रम में भाग लेंगें। अतिथियों के रूप मे, डॉ. अरुण चतुर्वेदी – पूर्व कैबिनेट मंत्री, राजस्थान सरकार, प्रो. एस.के. सिंह – कुलपति, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा, डॉ. गिरीश मिश्रा, डीआरडीओ, नई दिल्ली, एडवोकेट गजराज सिंह राजावत – अध्यक्ष, दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन, जयपुर, प्रो. वी. बी.एल. चौरासिया – राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर, लक्ष्मण लाल निठारवाल – राजस्थान शिक्षा सेवा, डॉ. नीलू जैन – मनिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर होंगे तथा उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता प्रो. नन्द किशोर पांडेय, राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर करेंगे।
रीजनल कॉलेज चेयरमैन, डॉ. प्रेम सुराना एवं वाइस चेयरमैन डॉ. अंशु सुराना ने इस आयोजन की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएँ दी। उन्होंने कहा कि यह नेशनल कांफ्रेंस राष्ट्रीय शिक्षा नीति - 2020 के अनुरूप वैज्ञानिक और तकनीकी शब्दावली के विकास में मील का पत्थर साबित होगा और शोधकर्ताओं को एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगा।
इस सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रतिभागियो, शोधार्थियों और विशेषज्ञों के लिए यह एक बेहतरीन अवसर होगा, जहां वे अपने नवाचारों तथा शोध उपलब्धियों को साझा कर सकेंगे और नवीनतम तकनीकी शब्दावली के विकास पर विचार-विमर्श कर सकेंगे।