दीपशिखा कॉलेज और यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में हर्षोल्लास से मनी बसंत पंचमी

News from - UOT

 विद्या और संस्कृतियों का संगम: दीपशिखा कॉलेज और यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में हर्षोल्लास से मनी बसंत पंचमी 

बसंत पंचमी उत्सव: मां सरस्वती की  आराधना और सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम

     जयपुर। दीपशिखा कॉलेज और यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, जयपुर में बसंत पंचमी का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मां सरस्वती की पूजा-अर्चना, नृत्य और संगीत से पूरा परिसर भक्तिमय हो गया।

     कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष मैनेजमेंट विभाग के डायरेक्टर डॉ रुस्तम बोहरा कंप्यूटर विभाग के  विभागयाध्यक्ष,  निलेश शर्मा एडमिशन कोऑर्डिनेटर, नितिन जैन एवं पुस्तकालाध्यक्ष सोनिया गौर द्वारा दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण से हुई। छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक बसंती वेशभूषा में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें नृत्य, भाषण और सरस्वती वंदना विशेष आकर्षण रहे।

🔸 प्राचार्य डॉ. रीता बिष्ट ने छात्रों को ज्ञान और विद्या के मार्ग पर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

🔸 चेयरमैन डॉ. प्रेम सुराना ने कहा कि बसंत पंचमी केवल ऋतु परिवर्तन का पर्व नहीं, बल्कि यह शिक्षा और संस्कृति का उत्सव भी है।

🔸 वाइस चेयरमैन डॉ. अंशु सुराना ने विद्यार्थियों को मां सरस्वती के आशीर्वाद से अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने का संदेश दिया।

🔸 पुस्तकालयाध्यक्ष सोनिया गौड़ ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए ज्ञानार्जन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का आह्वान किया।

     कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. अपर्णा सोनी ने किया जबकि संपूर्ण आयोजन का सफल समन्वय डॉ. मोनिका चौहान द्वारा किया गया। इस आयोजन ने पूरे परिसर को बसंती रंग में रंग दिया, जहां श्रद्धा, उल्लास और ज्ञान का संगम देखने को मिला।