News from - Nalini Foundation
जयपुर । आज नलिनी फाऊंडेशन, झालाना डूंगरी, जयपुर द्वारा एसएमएस ट्रॉमा सेंटर के सहयोग से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सोमेश्वरपूरी, झालर डूंगरी, जयपुर में बालक बालिकाओं के साथ बेसिक लाइफ सपोर्ट पर एसएमएस ट्रॉमा सेंटर के मास्टर ट्रेनर विजेंद्र कुमार द्वारा विद्यार्थियों को ट्रेनिंग दी गई ।
कार्यक्रम में पधारे स्थानीय पार्षद लक्ष्मण सिंह नूनीवाल द्वारा बताया गया कि इस तरीके के कार्यक्रम सभी विद्यालय में आयोजित होने चाहिए जिससे कि बढ़ती दुर्घटनाओं को रोका जा सके ।
कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष राधे गोविंद माथुर द्वारा संस्था का परिचय देते हुए सभी अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया गया । संस्था से सुनील ब्योत्रा द्वारा बालक - बालिकाओं को दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति को कैसे तुरंत बेसिक लाइफ सपोर्ट व CPR के माध्यम से कैसे बचाया जा सकता है ।
डमी के माध्यम से CPR किस प्रकार दिया जाय डेमो करके बताया गया । साथ ही विद्यार्थियों के द्वारा भी प्रैक्टिकल किया गया । कार्यक्रम में आरटीओ ऑफिस से पधारे गोविंद पुरोहित द्वारा विद्यार्थियों को रोड सेफ्टी के नियमों के बारे में सुचारू रूप से समझाया गया ।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रिंसिपल कमला सिंह व वाइस प्रिंसिपल योगेश मीणा द्वारा कार्यक्रम की सराहना की गई । संस्था द्वारा उपस्थित रहे अशोक कुमार, निकिता शर्मा व हेमराज बलाई द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया । कार्यक्रम के अंत में संस्था अध्यक्ष राधे गोविंद माथुर द्वारा स्मृति चिह्न दे, अतिथियों को सम्मानित किया गया ।