दीपशिखा कला संस्थान में गणतंत्र दिवस समारोह

News from - UOT 

गणतंत्र दिवस समारोह:  यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (वाटिका) सहित दीपशिखा कला संस्थान के तीन परिसरों में देशभक्ति का उत्सव

     जयपुर। दीपशिखा कला संस्थान के अंतर्गत दीपशिखा कॉलेज (मानसरोवर), रीजनल कॉलेज (सीतापुरा) और यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (वाटिका) में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया। सभी परिसरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर देशभक्ति के रंग में डूबे कार्यक्रम आयोजित किए गए।

     कार्यक्रमों की शुरुआत मुख्य अतिथियों और संस्थान के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा ध्वजारोहण से हुई। दीपशिखा कला संस्थान के चेयरमैन डॉ. प्रेम सुराना ने अपने संदेश में कहा कि यह दिन हमें हमारे संविधान की महत्ता और देशभक्ति के प्रति समर्पण की याद दिलाता है। उपाध्यक्ष डॉ. अंशु सुराना ने विद्यार्थियों को संविधान के मूल्यों को आत्मसात करने और देश के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।

     यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, वाटिका में आयोजित कार्यक्रम में ध्यान और योग विशेषज्ञ किशोर जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अपने प्रेरणादायक संबोधन में उन्होंने कहा कि भारत की प्राचीन परंपराएं और योग का महत्व आज भी पूरे विश्व में हमारी पहचान है। योग और ध्यान से न केवल हमारा शरीर स्वस्थ रहता है, बल्कि यह हमें मानसिक और आत्मिक शक्ति प्रदान करता है, जो राष्ट्र निर्माण में सहायक है।

     इस अवसर पर अन्य मुख्य अतिथि नागेश जी ने छात्रों को संविधान के प्रति जागरूक रहने और अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा के साथ निभाने की प्रेरणा दी। उन्होंने युवाओं को देश का भविष्य बताते हुए उन्हें मेहनत और ईमानदारी से अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने का संदेश दिया।

     रीजनल कॉलेज, सीतापुरा के निदेशक डॉ. अशोक सिंह शेखावत और दीपशिखा कॉलेज, मानसरोवर की प्राचार्या डॉ. रीता बिष्ट ने गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला। यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के प्रो-वाइस चांसलर डॉ. अंकित गांधी ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें अनुशासन, एकता और देशप्रेम के मूल्यों को आत्मसात करने की प्रेरणा देता है।

     कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति गीत, नृत्य, कविताएं और भाषण जैसी विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। समारोह का समापन मिठाई वितरण के साथ हुआ, जिससे छात्रों और शिक्षकों में उत्साह और जोश का संचार हुआ।