News from - UOT
जयपुर। फ्यूचर ईवा फाउंडेशन, राजस्थान शिक्षा विभाग और यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के संयुक्त तत्वावधान में "एडवांस इंडिया प्रोग्राम" का पोस्ट विमोचन एक भव्य समारोह में किया गया। यह ऐतिहासिक अवसर माननीय अर्जुन राम मेघवाल (कानून एवं न्याय मंत्री, भारत सरकार), माननीय मदन दिलावर (शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री, राजस्थान सरकार), माननीय झाबर सिंह खर्रा (यूडीएच मंत्री, राजस्थान सरकार) और सिविल लाइंस (जयपुर) से विधायक गोपाल शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी के वाईस चेयरमैन डॉ अंशु सुराना ने बताया इस कार्यक्रम का उद्देश्य एडवांस इंडिया प्रोग्राम के माध्यम से राजस्थान के 600 सरकारी स्कूलों में हाइटेक लैब स्थापित की जाएंगी, जहां बच्चों को एडवांस टेक्नोलॉजी की शिक्षा दी जाएगी। इन लैब्स के जरिए छात्र किसानों, सैनिकों और आम जनता के लिए उपयोगी उपकरणों का निर्माण करेंगे, जो उनकी सुविधाओं को बढ़ाएंगे।
इस प्रोग्राम के अंतर्गत प्रत्येक स्कूल में "एडवांस इंडिया लैब" स्थापित की जाएगी। इन लैब्स में ऐसे एडवांस उपकरण उपलब्ध होंगे, जिनसे विद्यार्थी निम्नलिखित तकनीकों का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें:
• एरोमॉडलिंग और ड्रोन टेक्नोलॉजी
• इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का निर्माण
• 3D डिज़ाइन और प्रिंटिंग
• क्रिएटिविटी से प्रोडक्टिविटी का विकास
फ्यूचर ईवा फाउंडेशन के डायरेक्टर संदीप फौजी ने बताया फाउंडेशन विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल अनुभव प्रदान करेगा। इन लैब्स के माध्यम से छात्रों को उनके रचनात्मक विचारों को साकार रूप देने में मदद की जाएगी। साथ ही, लाइव क्लासेस और एडवांस प्रोजेक्ट्स के जरिए विद्यार्थियों को उन तकनीकों का प्रशिक्षण मिलेगा, जिन्हें गांव और आस-पास के क्षेत्रों में प्रभावी ढंग से लागू किया जा सके।
यह प्रोग्राम न केवल छात्रों के तकनीकी कौशल को निखारेगा, बल्कि उनके माध्यम से ग्रामीण विकास, कृषि, और रक्षा क्षेत्रों में नवाचार को भी प्रोत्साहित करेगा। यह पहल शिक्षा के साथ-साथ समाज के लिए उपयोगी तकनीकी समाधान प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।तकनिकी शिक्षा के क्षेत्र मे अग्रणी यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी का इस पहल में महत्वपूर्ण योगदान रहेगा ।
इस अवसर पर सभी गणमान्य अतिथियों ने इस प्रयास की सराहना की और इसे राज्य में शिक्षा और तकनीकी क्षेत्र के विकास के लिए एक मील का पत्थर बताया।