सीतापुरा में मेगा प्लेसमेंट ड्राइव

News from - UOT 

200 से अधिक छात्रों ने दिखाया हुनर

     जयपुर। दिनांक 5 दिसंबर 2024 को सीतापुरा स्थित दीपशिखा ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के रीजनल कॉलेज में मेगा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन भव्यता से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई और इसे फेडरेशन ऑफ इंडिया ग्रेनाइट एंड स्टोन इंडस्ट्री के सहयोग से आयोजित किया गया।

     इस प्लेसमेंट ड्राइव में बीसीए, पॉलिटेक्निक, बीटेक और एमटेक के 200 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया। एचआर टीम ने ग्रुप डिस्कशन, लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से छात्रों का चयन किया।

     कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. अशोक सिंह शेखावत ने बिजनेस हेड सुबोध सिंह और एचआर मि. बिलाल अहमद को सम्मानित किया। वाइस चेयरमैन डॉ. अंशु सुराणा ने छात्रों को बधाई देते हुए आश्वासन दिया कि भविष्य में भी ऐसे प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित किए जाएंगे।

     कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ. केदार नारायण बैरवा ने सभी का धन्यवाद किया। मंच संचालन अभि शर्मा और प्रेरणा सैनी ने किया। इस अवसर पर डॉ. केसर चौधरी, कैप्टन गोपाल सिंह और अन्य वरिष्ठ सदस्यों ने कार्यक्रम का समन्वय किया।