News from - Amit Bharadwaj
इंडिया टीम ट्रायल के लिए चयन
चूरू। चूरू जिले के भादासर की शीलू जाखड़ ने नेशनल राइफल एसोशियन ऑफ इंडिया की ओर से मध्यप्रदेश के भोपाल में आयोजित 67वीं राष्ट्रीय शुटिंग प्रतियोगिता में 10 मीटर राइफल शुटिंग में बेहतर प्रदर्शन करते हुए नेशनल क्वालीफाई किया। 24 वर्षीय शीलू ने नेशनल क्वालीफाई करने के साथ ही इंडिया टीम ट्रायल कैम्प के लिए अपनी जगह बनाई। शीलू राजस्थान राइफल एसोशियन का प्रतिनिधित्व कर इस मुकाम पर पहुंची हैं।
शीलू जाखड़ के पिता मेघराज गांव भादासर के किसान हैं। किसान पिता ने अपनी दो बेटियां शीलू और छोटी बेटी रामकन्या को अच्छी शिक्षा के लिए चुरु और सीकर पढ़ने के लिए भेजा। बड़ी बेटी शीलू की शुरू से ही NCC में रहते हुए अन्य खेलों के साथ शूटिंग में भी रुची रखती थी।
किराये की राइफल से खेलकर किया नेशनल क्वालीफाई
शूटिंग के शुरुआती दिनों में किराए की राइफल से शीलू ने चुरु की ही एक रेंज में प्रेक्टिस करते हुए दिल्ली में इंडिया ओपन नेशनल में खेला और ब्रोंज मैडल जीता। वहां से बिना पीछे देखे शीलू लगातार आगे की तैयारी करती रही। कुछ समय बाद जयपुर आकर एक प्राइवेट रेंज में तैयारी की।
हाल में में शीलू पुणे में ओलंपियन अंजली भागवत के पास ABSA शूटिंग रेंज में ट्रेनिंग कर रही है। शीलू का सपना इंडियन टीम में खेलते हुए ओलंपिक खेलने का है। शीलू अपना और अपने माता पिता के साथ क्षेत्र और देश का नाम रोशन करना चाहती हैं।