News from - Narendra Singh "Babal'
कैलाश सोनी द्वारा लिखित भावनात्मक प्रधान नाटक मुक्ति का निर्देशन नरेन्द्र सिंह बबल ने किया है
जयपुर। कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के सहयोग से नरेन्द्र सिंह बबल के निर्देशन में इंडियन थियेटर सोसायटी के बैनर पर रवीन्द्र मंच के मिनी थियेटर में नाटक *मुक्ति* का मंचन मंगलवार 31 दिसम्बर को शाम 6.30 पर किया जाएगा।
कैलाश सोनी द्वारा लिखित भावनात्मक प्रधान नाटक मुक्ति में आज के समाज में बच्चों द्वारा उपेक्षित माता-पिता की पीड़ा को मार्मिक रूप से प्रस्तुत किया जाएगा तो वहीं यह प्रश्न भी उजागर किया जाएगा कि बच्चों का भविष्य बनाने की कशमकश में माता- पिता अपनी महत्वाकांक्षाओं को बच्चों पर थोपते चले जाते है !
जिस कारण बच्चों की मौलिक प्रतिभा का हनन होता चला जाता है। वहीं बच्चे इसे अपना दमन समझने लग जाते हैं। जिस बजह से बच्चे अपने पेरेंट्स से दूरियां बनाने लग जाते हैं। नाटक मुक्ति में नरेन्द्र बबल, गौरव त्रिपाठी, शबनम खान, प्रीत इत्यादि कलाकार अपने अभिनय एवं कौशल का प्रदर्शन करेंगें।