News from - Arvind Chitransh
गोरखपुर विश्वविद्यालय 'संवाद भवन' में अंतर्राष्ट्रीय भोजपुरी संगोष्ठी एवं 'माटी के लाल' सम्मान समारोह में अरविंद चित्रांश की उपस्थिति विशिष्ट वक्ता के रूप में रहेगी
गोरखपुर। गोरखपुर विश्वविद्यालय 'संवाद भवन' में 29 दिसंबर को भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया "भाई" एवं दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी संगोष्ठी एवं 'माटी के लाल'
सम्मान समारोह के अवसर पर गोरखपुर के सांसद, भोजपुरी फिल्मों के स्टार रवि किशन शुक्ल, मॉरीशस भोजपुरी संस्थान की निर्देशिका डॉ सरिता बुधू, गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो०पूनम टंडन, नेपाल भाषा आयोग के अध्यक्ष डॉ० गोपाल ठाकुर एवं दुनिया से आ रहे
अन्य महत्वपूर्ण विद्वान, साहित्यकार एवं प्रतिनिधियों के साथ 'गौरवशाली पूर्वांचल' के प्रधान संपादक एवं अंतर्राष्ट्रीय भोजपुरी संगम भारत के संयोजक अरविंद श्रीवास्तव 'चित्रांश' का विशिष्टवक्ता के रूप में गोरखपुर विश्वविद्यालय में उपस्थित रहेंगे।
भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया "भाई" के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध लोकगायक राकेश श्रीवास्तव ने इस ऐतिहासिक प्रयास में जुड़े सभी का आभार प्रकट करते हुए बधाई दिए और कार्यक्रम में समय से पहुंचने के लिए अपील किये।