News from - UOT
"सामाजिक उपयोगी उत्पादक कार्य शिविर"
जयपुर। दीपशिखा कॉलेज ऑफ टेक्निकल एजुकेशन, मानसरोवर कैंपस में आयोजित तीन दिवसीय "सामाजिक उपयोगी उत्पादक कार्य शिविर" का समापन शानदार ढंग से हुआ। शिविर के अंतिम दिन सभी प्रतिभागियों को सामोद के बालाजी का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया।
इस शिविर में पहले दो दिनों के दौरान विभिन्न गतिविधियों और खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ -
• पहले दिन स्वच्छता पखवाड़ा, स्वास्थ्य सर्वेक्षण, स्लोगन लेखन, रंगोली, मेंहदी और मटका पेंटिंग प्रतियोगिताओं ने छात्रों के रचनात्मक और सामाजिक कौशल को उभारा।
• दूसरे दिन क्रिकेट, बैडमिंटन, खो-खो, रसा-कस्सा, चेस, कैरमबोर्ड और अन्य खेलों में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
• तीसरे दिन शैक्षणिक भ्रमण के साथ शिविर का समापन हुआ।
प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र वितरित किए गए। शिविर के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया।
यह आयोजन कॉलेज के चेयरमैन डॉ प्रेम सुराना और वाइस चेयरमैन डॉ अंशु सुराना के मार्गदर्शन और प्राचार्या डॉ. रीता बिष्ट के निर्देशन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
आयोजक समिति में नितिन जैन, डॉ. मोनिका चौहान, देवेंद्र कुमार और दीपेश गुप्ता एवं छात्र समन्वयक रवि कुमार, आदित्य शर्मा, अभय प्रताप थे।
यह शिविर छात्रों के सर्वांगीण विकास और सामूहिक सहभागिता को बढ़ावा देने के लिए एक प्रेरणादायक मंच साबित हुआ।