राजस्थान विद्युत संघर्ष समिति द्वारा एक दिवसीय विद्युत भवन में धरना प्रदर्शन किया

News from - Mukut Bihari 

विद्युत विभाग के 18 यूनियन की तरफ से एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया

     जयपुर। राजस्थान विद्युत संघर्ष समिति द्वारा 20 दिसंबर को एक दिवसीय विद्युत भवन में धरना प्रदर्शन किया गया, जिसमें विद्युत विभाग के 18 यूनियन की तरफ से एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। 

     इसके बाद  विद्युत भवन में ACS एनर्जी आलोक जी के साथ लम्बी वार्ता चली। है बैठक में अधिकारियों की सेवा शर्तों और GPF कटौती पर सहमति बनी है। 

1 जनवरी से GPF कटौती लागू करने पर सहमति बनी है। 

2. सेवा शर्तों में सुधार कर्मचारियों और अधिकारियों की सेवा शर्तों पर आदेश जारी करने के लिए सहमति जताई गई है।

3. HAM मॉडल और क्लस्टर आगे जारी नहीं किए जाएंगे और इससे कर्मचारियों की नौकरी में कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

     इसके बाद इसके बाद राजस्थान विद्युत संघर्ष समिति के सभी पदाधिकारी एवम् कर्मचारी विद्युत भवन डेरा डाल दिया। OPS की मांग (GPF) कटौती दिसम्बर माह से जारी हो। इस मांग को लिखित में आदेश जारी करने पर अड़ गए।

     डॉयरेक्टर फाइनेंस प्रसारण ने आदेश जारी करने से मना कर दिया। इसके बाद विद्युत भवन प्रांगण में रात्रि धरना पर कर्मचारी बैठ गए। आखिर प्रशासन की समझाइश करने के बाद सभी पदाधिकारी लोगों ने विद्युत भवन खाली कर दिया। 

     सोमवार को राजस्थान विद्युत सयुक्त संघर्ष समिति की बैठक कर जल्दी से जल्दी आगे की रणनीति बनाई जाएगी। अभी तो ली अगड़ाई है, आगे और लड़ाई है।