News from - UOT
"सामाजिक उपयोगी उत्पादक कार्य शिविर"
जयपुर। दीपशिखा कॉलेज ऑफ टेक्निकल एजुकेशन, मानसरोवर कैंपस में 21 से 23 दिसंबर तक "सामाजिक उपयोगी उत्पादक कार्य शिविर" का आयोजन होने जा रहा है। शिविर का उद्घाटन कॉलेज के चेयरमैन डॉ प्रेम सुराना और वाइस-चेयरमैन डॉ अंशु सुराना द्वारा किया जाएगा।
कार्यक्रम का संचालन प्राचार्या डॉ. रीटा बिष्ट के निर्देशन में किया जा रहा है। इस का प्रारंभ 20 दिसम्बर को क्रिकेट मेच के आयोजन से हुआ। जिसमे स्पोर्ट्स डायरेक्टर यश यादव के निर्देशन में यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी की टीम विजेता रही।
शिविर में मुख्य कार्यक्रम इस प्रकार से रहेंगे
• 23 दिसंबर को शैक्षणिक भ्रमण।
शिविर की आयोजन समिति में स्टाफ सदस्य नितिन जैन, डॉ. मोनिका चौहान, देवेंद्र कुमार और दीपेश गुप्ता सम्मिलित हैं। छात्र समन्वयक में रवि कुमार, आदित्य शर्मा, अभय प्रताप समन्वय करेंगे । यह शिविर छात्रों के कौशल विकास और सामाजिक कार्यों में सहभागिता के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।