News from - UOT
"देश का प्रकृति परीक्षण अभियान"
जयपुर। आज दिनांक 17 को सीतापुरा स्थित दीपशिखा ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के रीजनल कॉलेज में देश में प्रकृति परीक्षण अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान की ओर से मेडिकल चेकअप कैम्प आयोजित किया गया।
राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के डॉक्टर राकेश नागर के नेतृत्व में मेडिकल टीम के साथ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और केन्द्रीय आयुष मंत्रालय के निर्देशानुसार "देश का प्रकृति परीक्षण अभियान" के अन्तर्गत लगभग 870 से अधिक कॉलेज स्टॉफ, छात्रों और स्थानीय नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण (हैल्थ चेक अप) किया गया।
इस अवसर पर दीपशिखा ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के चेयरमैन डॉ. प्रेम सुराणा, वाइस चेयरमैन डॉ. अंशु सुराणा ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा स्वस्थ भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान की पहल के लिए धन्यवाद प्रेषित किया।
दीपशिखा ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, सीतापुरा कैम्पस, जयपुर के डायरेक्टर डॉ.अशोक सिंह शेखावत ने बताया कि इस परीक्षण के जरिए स्वास्थ्य परीक्षण कराने वाले लाभार्थियों को स्वास्थ्य में सुधार हेतु एक प्रकृति के अनुसार आहार निर्देशिका तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।