News from - UOT
यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी ने प्राप्त किया "राइजिंग एजुकेटर्स अवार्ड"
जयपुर । राजस्थान यूथ बोर्ड और राजस्थान सरकार के सहयोग से बिजनेस रैंकर्स द्वारा आयोजित "राइजिंग यूथ: पाथवे 2047 – एजुकेटर्स शेपिंग द फ्यूचर" कॉन्फ्रेंस का आयोजन 20 दिसंबर 2024 को होटल क्लार्क्स आमेर, जयपुर में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य राजस्थान के युवाओं को विकसित भारत और विकसित राजस्थान 2047 के लिए तैयार करने हेतु शिक्षकों को सशक्त बनाना था।
मुख्य अतिथि और सहयोगी विभाग
इस सम्मेलन को स्कूल एजुकेशन विभाग, DoITC, स्किल डेवलपमेंट, रोजगार एवं उद्यमिता (RSLDC), RIICO, पर्यटन विभाग, और उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग जैसे महत्वपूर्ण सरकारी विभागों ने सह-आयोजक के रूप में समर्थन दिया।
सम्मेलन में UNFPA, UNDP, और UNICEF जैसे प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि, कुलपति, कुलसचिव, और शैक्षणिक नेता भी उपस्थित रहे।सम्मेलन में कैरियर रेडीनेस, मानसिक स्वास्थ्य और नेतृत्व विकास जैसे विषयों पर मास्टर क्लासेस, पैनल डिस्कशंस और प्लेनरी सत्र आयोजित किए गए। इन सत्रों ने युवाओं के विकास और शिक्षा प्रगति के लिए गहन अंतर्दृष्टि प्रदान की।
राइजिंग एजुकेटर्स अवार्ड
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षणों में "राइजिंग एजुकेटर्स अवार्ड" समारोह रहा, जिसमें उन शिक्षण संस्थान एवम शिक्षाविदो को सम्मानित किया गया जिन्होंने युवाओं के विकास और शिक्षा में उल्लेखनीय योगदान दिया है। यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, जयपुर की तरफ से के रजिस्ट्रार डॉ. अनूप शर्मा ने यह प्रतिष्ठित अवार्ड प्राप्त कर संस्थान का मान बढ़ाया।
अन्य प्रतिष्ठित प्रतिभागी
दीपशिखा कॉलेज ऑफ टेक्निकल एजुकेशन, मानसरोवर की ओर से अनिला शर्मा ,डॉ राधा शर्मा ने सम्मेलन में भाग लिया। कार्यक्रम में बी-स्कूल्स और इंजीनियरिंग संस्थानों के चेयरपर्सन और डायरेक्टर्स, शैक्षणिक विशेषज्ञ, एचआर प्रमुख, एडटेक कॉर्पोरेट्स और स्टार्टअप्स के प्रतिनिधि, मानसिक स्वास्थ्य और युवा विकास के विशेषज्ञ, और एनजीओ के सदस्य उपस्थित थे।
यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के चेयरमैन डॉ. अंशु सुराना ने अपने संदेश में कहा, "शिक्षकों का योगदान राष्ट्र निर्माण में अमूल्य है। यह सम्मेलन एक ऐसा मंच प्रदान करता है, जहां हम शिक्षकों और युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए ठोस कदम उठा सकते हैं। हमारा लक्ष्य है कि राजस्थान और भारत 2047 तक विकसित और सशक्त बनें।"
सम्मेलन का समापन
यह सम्मेलन राजस्थान में शिक्षा और युवा विकास के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। ऐसे आयोजन न केवल शिक्षकों को सशक्त करते हैं, बल्कि युवाओं के उज्जवल भविष्य की दिशा में मार्गदर्शन भी प्रदान करते हैं।