आशा, ए एन एम और आयुर्वेद नर्सिंग कार्मिको का प्रशिक्षण

News from - Ratan kumar

 जयपुर जिले में कार्यरत आशा,ए एन एम और आयुर्वेद नर्सिंग कार्मिको का प्रशिक्षण 

     जयपुर । उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग जयपुर अ क्षेत्र अन्तर्गत तृतीय चरण के आयुष्मान आरोग्य मन्दिर (आयुष) में कार्यरत आशा, एन एम एवं आयुर्वेद नर्सिंग कार्मिको का तीन दिवसीय प्रशिक्षण राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान (SIAM) दुर्गापरा जयपुर में चल रहा है।

     यह प्रशिक्षण दो चरणों में करवाया जा रहा है । पहला बैच दिनांक 25/11/2024 से 27/11/2024 तक प्रशिक्षण चलेगा । प्रत्येक बैच में लगभग 100 लोगो को प्रशिक्षित किया जायेगा । उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग जयपुर अ क्षेत्र डॉ महेश चंद शर्मा ने बताया कि तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में भाग लेने वाली आशा, एएनएम हमारे आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) की जो टीम  में शामिल हैं, ये आयुष्मान आरोग्य मन्दिर की एक महत्वपूर्ण कड़ी है।

     प्रशिक्षण के बाद यह अपने क्षेत्र के आयुष्मान आरोग्य मंदिर क्षेत्र में घर-घर जाकर फैमिली फोल्डर भरने का और सी बैक फॉर्म (समतुल्य आधारित मूल्यांकन पत्र ) तैयार कर सी एच ओ को उपलब्ध कराएंगी, जिससे कि राज्य सरकार की संकल्पना सभी स्वस्थ रहें की उपलब्धि को प्राप्त किया जा सके। 

     इन सभी आरोग्य मंदिरों में विभिन्न 10 प्रकार की गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है । जिसमें हर्बल गार्डन, प्रतिदिन योग प्रशिक्षकों द्वारा योग अभ्यास, एन सी डी रोगों की पहचान, विभिन्न प्रकार की प्रयोगशाला परीक्षण और रोग उपचार की सुविधा, स्थानीय आमजन को अपने ही गांव में उपलब्ध हो सकेगी। 

     ए एन एम टीम समय-समय पर बैठक आयोजित कर स्वास्थ्य विषयक जानकारी आमजन को दिए जाने का कार्य करेंगी। जिससे कि आयुर्वेद का प्रथम उद्देश्य स्वस्थ व्यक्ति के स्वास्थ्य की रक्षा, प्राप्त किया जा सकेगा।