हास्य नाटक "गोलमाल" का 26 व 27 नवम्बर को मंचन होगा

News from -  नरेन्द्र सिंह बबल (सचिव, इण्डियन थियेटर सोसायटी)

  हास्य  नाटक "गोलमाल" का 26 व 27 नवम्बर को मंचन होगा 

     ■ जयपुर। इण्डियन थियेटर सोसायटी की ओर से रवीन्द्र मंच के मुख्य सभागार में 26 नवम्बर को सुबह 11 बजे एवं 27 नवम्बर को शाम 6.30 बजे, दो दिन हास्य नाटक गोलमाल का मंचन किया जायेगा। शकील राज लिखित एवं मोहम्मद शाकीर खान 'साहिल' द्वारा निर्देशित हास्य से भरपूर नाटक गोलमाल पारिवारिक पृष्ठभूमि पर आधारित है। 

     इंडियन थियेटर सोसायटी के सचिव नरेन्द्र सिंह बबल ने बताया कि नाटक गोलमाल का मुख्य उद्देश्य दर्शकों का विशुद्ध मनोरंजन करना है क्योंकि आज की तनाव भरी जिंदगी में लोगों के चेहरों से हँसी गायब हो चुकी है।  ऐसे में गोलमाल नाटक से दर्शक भरपूर हँसे व एंटरटेनमेंट करें यही हमारा मुख्य उद्देश्य है। 

      प्रायः इस प्रकार के नाटक मुंबई शहर में देखने को मिलते हैं। बबल ने आगे बताया कि इस नाटक से बतौर दर्शक के तौर पर स्कूल के स्टूडेंस व उनके पेरेंट्स को जोड़ने का हमारा प्रयास है ताकि नाटक गोलमाल के अधिक से अधिक मंचन हो सकें। 

     नाटक में गौरव त्रिपाठी, विजय गुर्जर, नीतू मिश्रा, अनीशा यादव, विकास सैनी, रिदिमा सरीन, उमेश गुर्जर, अजय सैन, निखिल मिश्रा, योगेन्द्र शेखावत, महिपाल गुर्जर, दीपक सैन व ज़हीर इत्यादि कलाकार अपने अभिनय कौशल का प्रदशर्न करेंगे।  

   आप सादर आमंत्रित हैं कृपया पधार कर अनुग्रहित करें।