युनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के छात्रों ने राष्ट्रीय और राज्य चैंपियनशिप में रचा इतिहास

 News from - UOT

निर्मल कुमार और नरेंद्र कुमावत ने दिखाया खेल का दम, ताइक्वांडो और कुश्ती में जीते मेडल

     जयपुर । यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के होनहार छात्रों ने राष्ट्रीय और राज्य स्तर की चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। निर्मल कुमार गुर्जर ने एस.जे.जे.टी. विश्वविद्यालय में आयोजित ऑल इंडिया यूनिवर्सिटीज (एआईयू) ताइक्वांडो चैंपियनशिप में रजत पदक जीता जबकि नरेंद्र कुमावत ने राज्य कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक और राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक अपने नाम किया।

     चेयरपर्सन डॉ. अंशु सुराना ने छात्रों की प्रशंसा करते हुए कहा, “निर्मल और नरेंद्र की ये जीत हमारे विश्वविद्यालय के लिए गर्व का पल है। ये हमारे विद्यार्थियों की मेहनत और उनके संकल्प का प्रमाण है।” चेयरमैन डॉ. प्रेम सुराना ने कहा, “इन उपलब्धियों से यह सिद्ध होता है कि हमारे विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं न केवल पढ़ाई में बल्कि खेलों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते हैं। यह सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।” कुलपति प्रो. डॉ. के.एस. राणा  ने खेलों के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “निर्मल और नरेंद्र की जीत ने साबित कर दिया है कि सच्ची मेहनत और लगन से हर सपना पूरा हो सकता है।”

     रजिस्ट्रार डॉ. अनूप शर्मा  ने अपने संदेश में कहा, “हमारी यूनिवर्सिटी का उद्देश्य छात्रों को हर क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ बनाना है। निर्मल और नरेंद्र ने अपनी मेहनत और समर्पण से हमें गौरवान्वित किया है।” डॉ. रीता बिष्ट और नितिन जैन ने भी दोनों छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि उनकी यह सफलता अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। परीक्षा नियंत्रक कमल किशोर जांगिड़  ने अपने संदेश में कहा, “निर्मल और नरेंद्र की ये उपलब्धियां हमारे विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा को बढ़ाने में सहायक हैं। हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।”

     खेल निदेशक यश यादव ने दोनों खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा, “उनकी मेहनत और लगन ने पूरे विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया है। हम उन्हें भविष्य में और भी बड़ी सफलता की शुभकामनाएं देते हैं।”