नलिनी फाउंडेशन द्वारा झालाना डूंगरी में सफाई अभियान चलाया गया

 News from - Nalini foundation 

     जयपुर। दिनांक 2 अक्टूबर 2024 को गांधी जयंती व स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के तहत नलिनी फाउंडेशन द्वारा झालाना डूंगरी, बाई जी की कोठी पर फाउंडेशन के 60 स्वयंसेवकों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। 

     जिसमे क्षेत्रीय पार्षद व ग्रेटर नगर निगम अतिक्रमण विभाग के चेयरमैन लक्ष्मण सिंह नूनिवाल के द्वारा *एक कदम स्वच्छता की ओर स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता के, तहत बताया गया कि यह युवाओं की चेन अगर आज से प्रण ले कि स्वच्छता ही सेवा है और इस चैन को अपने सभी साथियों के साथ शेयर करें। जिससे कि अपनी गली, मोहल्ला, शहर व देश स्वच्छता में नंबर वन बन सके। 

     संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा द्वारा संस्था के सभी स्वयंसेवको को स्वच्छता ही सेवा है के लिए शपथ ग्रहण कराई व इस मुहिम से सभी युवाओं को आगे भी जुड़कर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। 

     संस्था सचिव प्रभात माथुर व डॉक्टर नरेश दत्त माथुर द्वारा स्वच्छता अभियान में जुड़े सभी स्वयंसेवकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

नलिनी फाउंडेशन के इस कार्यक्रम में निकिता शर्मा व अशोक कुमार भी उपस्थित रहे।