दीपशिखा कॉलेज में शिक्षक दिवस समारोह

News from - UOT 

विद्यार्थियों ने दी भावपूर्ण प्रस्तुतियाँ

     जयपुर, मानसरोवर। दीपशिखा कॉलेज ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन, मानसरोवर में 5 सितंबर 2024 को शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मं  मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. वी. एन. प्रधान एवं डॉ. गोपीनाथ शर्मा उपस्थित रहे।  

     समारोह की शुरुआत प्राचार्या डॉ. रीता बिष्ट के स्वागत भाषण से हुई, जिन्होंने विद्यार्थियों और शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ दीं। इसके बाद डॉ. अपर्णा सोनी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का अभिनंदन किया। इस अवसर पर कॉलेज के अध्यक्ष प्रेम सुराणा ने अपने संदेश में कहा, "शिक्षक विद्यार्थियों के भविष्य का निर्माण करते हैं। उनका योगदान समाज और राष्ट्र के लिए अमूल्य है।" उन्होंने सभी शिक्षकों को उनके समर्पण के लिए धन्यवाद दिया और विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वे अपने गुरुओं का सम्मान करते रहें। 

     मुख्य अतिथि डॉ. गोपीनाथ शर्मा ने अपने वक्तव्य में शिक्षकों की महत्ता और उनके योगदान पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षक का आदर करना हर विद्यार्थी का कर्तव्य है और यही उनके उज्ज्वल भविष्य का आधार है।

     मुख्य अतिथि डॉ. वी. एन. प्रधान ने अपने भाषण में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, "शिक्षक ही समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उनका समर्पण और मेहनत ही विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर करती है।" डॉ. प्रधान ने विद्यार्थियों को अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए लगातार प्रयासरत रहने की प्रेरणा दी। 

     विद्यार्थियों ने इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। उन्होंने शिक्षकों के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए नाटकों, गीतों और नृत्यों का मंचन किया। विशेष रूप से प्रस्तुत किया गये नाटक  ने सभी का मन मोह लिया, जिसमें विद्यार्थियों ने शिक्षा के महत्व और शिक्षकों के योगदान को खूबसूरती से प्रदर्शित किया।

     कार्यक्रम के समापन पर अनिला शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। उन्होंने सभी शिक्षकों, अतिथियों और विद्यार्थियों का उनके समर्थन और सहभागिता के लिए आभार व्यक्त किया। समारोह के अंत में कॉलेज के प्रधानाचार्य, प्रोफेसरों और अन्य शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। शिक्षक दिवस का उत्सव अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।