दीपशिखा कॉलेज में पांच दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम और फ्रेशर पार्टी का आयोजन

News from - UOT  

दीपशिखा कॉलेज में फ्रेशर्स का भव्य स्वागत: पांच दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम और फ्रेशर पार्टी का आयोजन

     जयपुर। मानसरोवर स्थित दीपशिखा कॉलेज ऑफ टेक्निकल एजुकेशन में 22 से 26 सितंबर तक नए छात्रों के लिए पांच दिवसीय 'स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम' और फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों के साथ छात्रों का स्वागत किया गया और प्रतिष्ठित वक्ताओं ने विभिन्न विषयों पर प्रेरक सत्र दिए।

     प्रोग्राम का पहला दिन संजय टी.टी. कॉलेज, जयपुर की प्राचार्य प्रो. डॉ. सुनीता भार्गव  के सत्र से शुरू हुआ। उन्होंने 'शिक्षा में नए रुझान' पर बात की, जिसमें वर्तमान शिक्षा प्रणाली में हो रहे बदलावों और उनके छात्रों पर प्रभाव पर चर्चा की। उन्होंने छात्रों को नए दौर की शिक्षा से तालमेल बिठाने की सलाह दी।

     23 सितंबर को, प्रो. डॉ. मथुरेश्वर पारीक (पूर्व डीन, शिक्षा विभाग, राजस्थान विश्वविद्यालय) ने 'राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020' पर व्याख्यान दिया। उन्होंने नई शिक्षा नीति की प्रमुख विशेषताओं पर प्रकाश डाला और बताया कि यह नीति किस तरह से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होगी।

     24 सितंबर को दीपशिखा ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के निदेशक प्रो. डॉ. अशोक सिंह शेखावत ने 'तनाव प्रबंधन' पर व्याख्यान दिया। उन्होंने छात्रों को अध्ययन के दौरान उत्पन्न होने वाले तनाव को कम करने और मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए उपयोगी टिप्स दिए।

     25 सितंबर को समापन सत्र प्रो. डॉ.अलका पारीक द्वारा 'सतत शिक्षा और विकास' विषय पर आयोजित किया गया। उन्होंने सतत शिक्षा की महत्ता पर जोर देते हुए बताया कि यह किस प्रकार एक समाज के दीर्घकालिक विकास में सहायक है। कॉलेज के चेयरमैन प्रेम सुराना और वाइस चेयरमैन डॉ. अंशु सुराना ने कार्यक्रम के दौरान छात्रों को प्रेरणादायक संदेश दिया। उन्होंने छात्रों को उनकी शिक्षा यात्रा में उत्साह और धैर्य बनाए रखने की सलाह दी।

     दीपशिखा कॉलेज ऑफ टेक्निकल एजुकेशन की प्राचार्य, प्रो. डॉ. रिता बिष्ट ने भी छात्रों को अपनी शैक्षिक यात्रा में सफल होने के लिए प्रेरित किया और उन्हें कॉलेज के सहयोगी वातावरण में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

     पांच दिवसीय कार्यक्रम का समापन 26 सितंबर को आयोजित फ्रेशर पार्टी से हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि  सिविल लाइन्स, जयपुर के विधायक गोपाल लाल शर्मा रहे। अपने संदेश में उन्होंने छात्रों को शिक्षा के प्रति समर्पित रहने और जीवन में उच्च लक्ष्य हासिल करने की प्रेरणा दी। विशिष्ट अतिथि डॉ. महेश शर्मा ने भी छात्रों को प्रोत्साहित किया। चेयरमैन प्रेम सुराना ने अपने संदेश में नए छात्रों को शुभकामनाएँ दीं और भविष्य के लिए प्रेरित किया।

     कार्यक्रम का संचालन डॉ. अपर्णा सोनी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन सोनिया गौड़ और नितिन जैन द्वारा किया गया। पार्टी के दौरान मि. फ्रेशर का खिताब अपूर्व भट्ट को मिला, जबकि मिस फ्रेशर का ताज सरिता रॉय को पहनाया गया। इस मौके पर छात्रों ने गीत-संगीत, नृत्य और अन्य मनोरंजक गतिविधियों का भरपूर आनंद लिया।

     इस पूरे कार्यक्रम का संयोजन अनीला शर्मा ने किया, जबकि आयोजन में  निलेश शर्मा,डॉ. मोनिका चौहान, डॉ. अपर्णा सोनी, देवेंद्र कुमार, अंजू शर्मा और प्रतीक्षा ने सहयोग किया। कार्यक्रम ने छात्रों को एक दूसरे से परिचित होने का मौका दिया और कॉलेज के माहौल से जुड़ने में मदद की।

     इस कार्यक्रम ने न केवल छात्रों का भव्य स्वागत किया, बल्कि उन्हें उनके शैक्षिक जीवन की शुरुआत के लिए मानसिक, शारीरिक और सामाजिक रूप से तैयार किया।