News from - UOT
फिट इंडिया फिटनेस शपथ और स्पोर्ट्स वीक 2024 का भव्य आयोजन
जयपुर। यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, जयपुर में राजस्थान सरकार के खेल मंत्रालय एवं मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार स्पोर्ट्स वीक 2024 के अंतर्गत फिट इंडिया फिटनेस शपथ समारोह का आयोजन किया गया।
यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर डॉ. अंशु सुराणा ने बताया कि इस समारोह में छात्रों को फिट इंडिया फिटनेस शपथ दिलाई गई, जिसमें उन्हें अपने स्वास्थ्य के लिए हर दिन 30 मिनट का समय निकालने और अपने परिवार व पड़ोसियों को भी फिट और स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करने की प्रतिज्ञा दिलाई गई।
पारंपरिक खेलों का जादू:
क्रीडा निदेशक यश यादव ने बताया कि स्पोर्ट्स वीक के पहले दिन, 26 अगस्त को समारोह का उद्घाटन एवं शपथ ग्रहण के साथ 300 मीटर की रेस का आयोजन हुआ।
27 अगस्त को छात्रों के बीच सतोलिया, रस्साकस्सी और रुमाल झपट्टा जैसे पारंपरिक खेलों का आयोजन किया गया। इन खेलों ने न केवल छात्रों के बीच उत्साह भरा बल्कि उन्हें भारतीय संस्कृति और परंपराओं से भी जोड़ा।
अगले दिन, 28 अगस्त, को खो-खो और कबड्डी के मुकाबले आयोजित किए गए। इन खेलों में भी छात्रों ने उत्साह और जोश के साथ भाग लिया, जिससे कार्यक्रम और भी जीवंत हो गया। खेलो का यह सिलसिला 31 अगस्त तक जारी रहेगा।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में डॉ. अनूप शर्मा उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों को फिट और स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित किया और पारंपरिक खेलों के महत्व पर जोर दिया। डॉ. शर्मा ने कहा कि ये खेल न केवल शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देते हैं बल्कि मानसिक संतुलन और टीम भावना को भी मजबूत करते हैं।
चेयरमैन डॉ प्रेम सुराना के अनुसार फिट इंडिया फिटनेस शपथ और स्पोर्ट्स वीक का यह आयोजन छात्रों के लिए बेहद प्रेरणादायक और शिक्षाप्रद साबित होगा। यह न केवल फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाने का माध्यम बना। पारंपरिक खेलों के माध्यम से भारतीय संस्कृति को संरक्षित करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास भी रहेगा।