नशा मुक्ति शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

News from - UOT

समाज में फैल रहे नशे को जड़ से मिटाने का दिया संदेश

     जयपुर. यूनिवर्सिटी आफ टेक्नोलॉजी जयपुर में सोमवार को नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस के अनुसरण में विकसित भारत का मंत्र "भारत हो नशे से स्वतंत्र" प्रसंग के तहत नशा मुक्ति शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया.

      विश्वविद्यालय में शिक्षक और छात्रों ने जीत के रूप में मां सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी. संयोजक महोदय ने नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नशे से मुक्ति के लिए समाज को जागरूक करने का मार्ग दिखाते हुए समाज में फैल रहे नशे को जड़ से मिटाने का संदेश दिया. उन्होंने समाज को एक नई दिशा की तरफ जोड़ते हुए नशा मुक्ति का एक दूसरा पहलू भी बताया.

      कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के छात्रों की और से विभिन्न प्रकार के नाटक भाषण आदि की प्रस्तुति दी गई. यूनिवसिर्टी ऑफ टेक्नोलॉजी  के वाइस चेयरमैन डॉ. अंशु सुराना ने बताया कि प्रशासन छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई. इस मौके पर प्रोवोस्ट, एकेडमिक डीन, परीक्षा नियंत्रक, समस्त अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष आदि मौजूद रहे.