इब्तिदा फाउंडेशन ने दीपशिखा कॉलेज में वृक्षारोपण अभियान पूरा किया

News from - UOT

      जयपुर। जयश्री पेरिवाल हाई स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्रा अश्विका जैन द्वारा स्थापित एक गैर सरकारी संगठन इब्तिदा फाउंडेशन ने मानसरोवर परिसर में दीपशिखा कॉलेज के छात्रों और स्टाफ सदस्यों सहित एक सफल वृक्षारोपण अभियान पूरा किया। 

     जिन्होंने भी वृक्षारोपण अभियान में योगदान दिया, उनसे नए लगाए गए पेड़ों पर एक फ्रेंडशिप बैंड बांधने का भी अनुरोध किया गया, जिससे उन्हें नए सत्र के पहले दिन पेड़ों को अपना दोस्त बनाने और फ्रेंडशिप डे मनाने का एहसास हो। 

     इब्तिदा फाउंडेशन इस अद्भुत वृक्षारोपण अभियान को पूरा करने के लिए दीपशिखा के चेयरपर्सन प्रेम सुराणा को उनके सर्वोत्तम समर्थन के लिए ईमानदारी से धन्यवाद देता है। इस अभियान को इब्तिदा की टीम के सदस्यों ने भी समर्थन दिया।