स्पोर्ट्स वीक 2024 : दौड़, वॉलीबॉल और बॉक्स क्रिकेट में छात्रों का जोश
News from - UOT
अतिथियों ने बढ़ाया हौंसला
जयपुर। यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, जयपुर में आयोजित स्पोर्ट्स वीक 2024 ने छात्रों के भीतर फिटनेस और खेल के प्रति नई ऊर्जा का संचार किया। राजस्थान सरकार के खेल विभाग द्वारा मुख्यमंत्री के आदेशानुसार आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों ने खेलों में अपनी प्रतिभा का भरपूर प्रदर्शन किया।  क्रीडा निदेशक यश यादव ने बताया कि साप्ताहिक खेल श्रंखला के अन्तर्गत स्पोर्ट्स वीक के चौथे दिन, 29 अगस्त, को खेलों का रोमांच अपने चरम पर था। इस दिन 1.2 किलोमीटर दौड़, का मुकाबला आयोजित किया गया।
     इस दौड़ में छात्रों ने अपने स्टैमिना और स्पीड का बेहतरीन प्रदर्शन किया। दौड़ की शुरुआत से ही हर प्रतिभागी ने जीतने का पूरा प्रयास किया। यह रेस छात्रों की फिटनेस और सहनशक्ति की सच्ची परीक्षा साबित हुई।
29 अगस्त को विशेष अतिथि के रूप में प्रोवोस्ट डॉ. राजीव, डीन एकेडमिक्स डॉ.भुवन चंद्रा और नरेश अरोड़ा उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों के उत्साह को सराहा और उन्हें फिट और स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित किया।
     स्पोर्ट्स वीक के पांचवे दिन, 30 अगस्त,  को  वॉलीबॉल और बॉक्स क्रिकेट के मुकाबले आयोजित किए गए।वॉलीबॉल मुकाबले में छात्रों ने अपनी पूरी ताकत और कौशल का प्रदर्शन किया। मैच के दौरान हर प्वाइंट के लिए दोनों टीमों ने जोरदार संघर्ष किया।
     बॉक्स क्रिकेट के मैचों में छात्रों ने अपनी क्रिकेट प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। छोटे मैदान और तेज गेंदबाजी के साथ, इस खेल ने छात्रों में रोमांच और उत्साह को और बढ़ा दिया। हर शॉट और विकेट ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

30 अगस्त के समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. आर.के. शर्मा, श्री नेहल शर्मा, और श्रीमती विधि शर्मा उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों के उत्साह की प्रशंसा की और उन्हें खेलों के प्रति अपने जुनून को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। हैं।
     वाईस चेयरमैन डॉ अंशु सुराना ने बताया स्पोर्ट्स वीक 2024 का यह आयोजन छात्रों के लिए एक यादगार अनुभव रहा। दौड़, वॉलीबॉल, बॉक्स क्रिकेट और के माध्यम से छात्रों ने न केवलअपनी शारीरिक क्षमताओं का प्रदर्शन किया, बल्कि टीमवर्क, धैर्य और संघर्ष की भावना को भी प्रकट किया।