News from - Sumit Shrivastav
झाँसी। समाजवादी पार्टी से इलाहाबाद-झाँसी स्नातक एमएलसी डॉ. मान सिंह यादव को उत्तर प्रदेश की विधानपरिषद प्रक्रिया तथा कार्य संचालन के नियमावली नियम 80(1) के अंतर्गत विधायी समाधिकार समिति का सभापति नियुक्त किया गया है।
इस खुशी के मौके पर उनके प्रतिनिधि आदित्य प्रताप ने अपनी युवजन सभा की टीम के साथ एक दूसरे को मिठाई खिलाकर प्रसन्नता व्यक्त की। इस दौरान डॉ. मान सिंह यादव एमएलसी के प्रतिनिधि व समाजवादी युवजन सभा राष्ट्रीय सचिव आदित्य प्रताप के साथ कायस्थ महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियंक श्रीवास्तव, जिला सचिव सौरभ वर्मा, रोहित, विनोद, शिवम व अन्य युवा साथी मौजूद रहे।