अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (जयपुर) ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

News from - Prem kumar

 जयपुर। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ की जिला शाखा जयपुर ने दिनांक 18/7/24 को जयपुर कलेक्टर कार्यलय में पहुंचकर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित को माननीय प्रधानमंत्री के नाम 5 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। 

     मांग पत्र में आठवां वेतन आयोग लागू करने, आयकर की छूट बढ़ाने, पुरानी पेंशन बाहल करने, संविदा भर्ती बंद कर नियमित नियुक्ति करने, कोविड काल के फ्रीज किये हुए डी.ए. पैसे को रिलीज करवाने,  गृह ऋण पर लगने वाले ब्याज पर इनकम टैक्स में छूट बहाल करने सहित अन्य मांगों के संबंध में ज्ञापन सोपा। 

     जिला अध्यक्ष हरिनारायण यादव और जिला मंत्री रतन कुमार प्रजापति के साथ अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के प्रदेश महामंत्री महावीर सिहाग, मानसिंह शेखावत (बीमा विभाग),  महेन्द्र कुमार तिवारी (आयुर्वेद विभाग), नरेंद्र वर्मा (आयुर्वेद विभाग), 

     दिलीप  सिंह राजावत (बीमा विभाग), रामकिशोर मीणा (बीमा विभाग), प्रेम शंकर भारद्वाज (बीमा विभाग), मोहन सिंह मीणा (सार्वजनिक विभाग), विष्णु, अनीस (आयुर्वेद विभाग) सहित अन्य कर्मचारी नेता सम्मिलित रहे।