News from - Govind Gopal Singh
"स्वयं और समाज के लिए योग" थीम पर पत्रकारों के लिए आयोजित हुआ योगा कार्यक्रम
जयपुर। पत्र सूचना कार्यालय जयपुर की तरफ से पत्रकारो के लिए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में मंगलवार को राजधानी जयपुर के सी स्कीम स्थित सेंट्रल पार्क में योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जयपुर शहर सांसद मंजु शर्मा उपस्थित हुई, जिन्होंने कहा कि इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कि थीम "स्वयं और समाज के लिए योग" रखा गया है।
उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर शुरू किया गया योग का कार्यक्रम विगत एक दशक से देश और दुनिया में लोकप्रिय होता जा रहा है। सांसद मंजू शर्मा ने कहा कि पत्रकारों को अपने वयस्त जीवन में स्वस्थ रहने के लिए निरंतर योग का अभ्यास करना चाहिए। उन्होंने बताया कि योग को लेकर जयपुर में एक किर्तिमान स्थापित किया गया है।
नगर निगम ग्रेटर और विभिन्न योग संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में योग साधकों द्वारा लगातार 1500 मिनट से अधिक अखंड योग किया गया, जो कि एक विश्व रिकॉर्ड बना है। इस अवसर पर राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर के सहायक आचार्य व योग प्रशिक्षक डॉ पुनीत चतुर्वेदी ने कहा कि सही तरीके से किया गया योग शरीर को स्वस्थ रखने में बड़ी भूमिका निभाता है।
पुनीत ने अपने संस्थान की टीम के साथ पत्रकारों को योग के महत्व की जानकारी देते हुए योगाभ्यास करवाया। वहीं केंद्रीय संचार ब्यूरो के निदेशक रामखिलाड़ी मीना ने कहा कि इस वर्ष का अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में आयोजित किया जाएगा।
पत्र सूचना कार्यालय के संयुक्त निदेशक पवन सिंह फौजदार ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि पत्रकारों के लिए योग कार्यक्रम प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। योग कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत पत्र सूचना कार्यालय जयपुर के उपनिदेशक धर्मेश भारती ने किया।
योगा करने वाले पत्रकारों में युवा पत्रकार गोविन्द गोपाल सिंह, सुरेश कुमावत, लीलाराम, शिवम दुबे, गोपाल चतुर्वेदी, मुकेश जैन, आलोक जैन सहित अन्य उपस्थित हुए।