News from - Dinesh ch.Sharma
समाज सेवा के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने के लिए दिनेश चंद शर्मा (मूडी) को डॉक्टरेट उपाधि से सम्मानित किया गया
दिल्ली। समाज सेवा के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने के लिए राजस्थान से दिनेश चंद शर्मा (DCS मूडी) को डॉक्टरेट उपाधि से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान दिनांक 01/06/24 को Wadhwan India Award Council संस्था द्वारा नई दिल्ली के होटल होली इन में दिया गया।
राजस्थान के भरतपुर ज़िले के निवासी दिनेश चंद शर्मा को यह सम्मान "स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत" अभियान के तहत भारत देश के कई शहरों में स्वच्छता कार्य करने और समाज में कुछ अच्छे कार्य करने के लिए दिया गया है।
इस अवसर पर RHL वेलफेयर फाउंडेशन के राष्ट्रीय कोच दिनेश चन्द शर्मा ने कहा कि - यह उपाधि केवल मेरे लिए नहीं है, यह उन सभी समाज, देश हित में कार्य करने वाले नागरिकों का सम्मान है।