News from - UOT
"जयपुर के रीजनल कॉलेज ऑफ फार्मेसी में बी.फार्मा. छात्रों का धमाकेदार विदाई समारोह: कला, कविता और डांस से सजा आयोजन"
जयपुर। रीजनल कॉलेज ऑफ फार्मेसी, जयपुर में बी. फार्मा. अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए एक जोश से भरा विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में छात्रों ने कला, कविता, रंगोली, सोलो और ग्रुप डांस जैसे कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया।
मुख्य अतिथियों में दीपशिखा कला संस्थान के चेयरमैन प्रेम सुराणा और वाईस चेयरमैन डॉ अंशु सुराणा शामिल थे, जिन्होंने छात्रों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। प्रिंसिपल डॉ ताराचंद ने छात्रों को अनुशासित रहने और अपने काम को पूरी निष्ठा के साथ करने की सलाह दी।
स्टाफ ने भी छात्रों को प्लेसमेंट के लिए पूरा सहयोग दिया। सभी छात्र अपनी पढ़ाई और कोर्स से पूरी तरह संतुष्ट थे।