News From - UOT
जयपुर। वाटिका स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी मे दिनांक 02.03.2024 शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस ‘Interdisciplinary Research: Challenges and Opportunities’ (ICIR-2024) का आयोजन किया गया। जिसमें भारत सहित अन्य देशों के 375 से ज्यादा प्रतिभागी ऑनलाइन एवं ऑफलाइन भी सम्मिलित हुए।
इस कांफ्रेंस की अध्यक्षता विजयभूमी यूनिवर्सिटी मुंबई के प्रो चांसलर डा. अश्वनी कुमार शर्मा ने की। उन्होंने इस कॉन्फ्रेंस को वर्तमान परिद्रश्य के लिए प्रासंगिक बताया। इस कॉन्फ्रेंस के विशिष्ट अतिथि कर्नल प्रो. एस. एस. सारंगदेवोत ने ऑनलाइन रूप से जुड़कर बताया कि देश- विदेश से जुड़े हुए शोधार्थियों को देख कर कहा की मुझे यह कहते हुए कोई संकोच नहीं है कि यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी की गिनती विश्वविधालयो में अग्रणी मानी जानी चाहिये।
मुख्य वक्ता डा. शेखर शर्मा, हेड एवं इंचार्ज, योगा एवं नेचुरोपैथी सेन्टर जयपुर ने वर्तमान की भाग दौड़ भरी जिन्दगी में योग को जरुरी बताया । डॉ. अमित गोस्वामी प्रोफेसर क्वांटम फिजिक्स व देश एवं विदेशो से पधारे हुए शिक्षाविदो ने शोध व्याख्यान दिए व यह भी कहा की इस कॉन्फ्रेंस द्वारा विश्व समाज एक लाभकारी प्लेटफार्म पर आ जायेगा।
यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के कुलपति प्रो. के. एस. राणा ने इस कॉन्फ्रेंस को शोधकर्ताओ के लिए उपयोगी बताया। दीप शिखा कला संस्थान के चेयरमैन डॉ.प्रेम सुराना ने इस अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस को काफी उपयोगी बताया।
यूनिवर्सिटी ऑफ टैक्नोलॉजी के चेयरमेन डॉ. अंशु सुराणा ने इस अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस को सफल बताया। डॉ. रोहित सारस्वत संयोजक, अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस द्वारा कॉन्फ्रेंस का संक्षिप्त विवरण दिया गया।
कुलसचिव डॉ अनूप शर्मा एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ कमल किशोर जांगिड द्वारा आगंतुक अतिथियों को धन्यवाद दिया और संस्थान के स्मृति चिन्ह से अतिथियों का सम्मान किया।
इस अवसर पर विश्वविधालय के अधिष्ठाता एव विभागाध्यक्ष डॉ. एस.एस. यादव, डॉ. वंदना ठाकुर, डॉ.महादेव सैनी, डॉ. उदय मिश्रा, श्री सीताराम माली एवं आदर्श श्रीवास्तव आयोजन में सम्मिलित हुए। कॉन्फ्रेंस मंच का संचालन राहुल विजय एवं रितिका शर्मा ने किया। कॉन्फ्रेंस को सफल बनाने में कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।