News from - UOT
रीजनल कॉलेज ऑफ फार्मेसी जयपुर रक्तदान शिविर का आयोजन
जयपुर। दीपशिखा कला संस्थान द्वारा रीजनल कॉलेज ऑफ फार्मेसी सीतापुरा जयपुर में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर संथोकबा दुर्लभ जी मेमोरियल हॉस्पिटल के सौजन्य से आयोजित किया गया। इस दिन फार्मेसी के जनक आदरणीय प्रोफेसर एम. एल सराफ सर का जन्मदिन भी मनाया गया।
इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन प्रेम सुराणा, प्रिंसिपल डॉ ताराचंद इंजीनियरिंग के प्रिंसिपल डॉ प्रमोद शर्मा, बीएड की प्रिंसिपल डॉ रीता विष्ट ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। हमारे जीवन में रक्त दान कितना जरूरी है। इस बारे में चेयरमैन व डॉ ताराचंद के द्वारा बताया गया।
इस अवसर पर सभी स्टाफगण व छात्रों ने पुरे मन व उल्लास के साथ कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर 82 यूनिट रक्त दिया गया है। संस्थान द्वारा समय समय पर ऐसे समाजिक हित के कार्यक्रम अयोजित किये जाते हें।