News from - UOT
जयपुर। रीजनल कॉलेज फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी सीतापुरा स्थित कैंपस में पांच दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला के दूसरे व तीसरे दिन 20 व 21 मार्च को तकनीकी सेशन की शुरुआत सरस्वती वंदना व दीप प्रज्वलन के साथ हुई।
दीपशिखा कला संस्थान के वाइस चेयरमैन डॉ. अंशु सुराणा ने कार्यशाला के आयोजन पर सभी को बधाई दी। रीजनल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद शर्मा ने मुख्य वक्ता ई. मनीष मथुरिया सीनियर वेब डिजाइनर , डेटा साइंस एंड सेंटर फॉर एडवांस्ड टेक्नोलॉजी राजस्थान( आर केट) को बहुमान देकर स्वागत किया।
अंतरराष्ट्रीय वक्ता डॉ. आनंद नय्यर, सीनियर साइंटिस्ट आई ओ टी, वायरलेस सेंसर, वियतनाम ने भविष्य में ए आई व चैट जीपीटी जैसे सिस्टम से संभावनाओं से छात्रों को रूबरू कराया।
मुख्य वक्ता ने डेटा साइंस के सभी क्षेत्रों में अनुप्रयोगों को छात्रों से साझा किया। कार्यशाला में डॉ. धर्मेंद्र सक्सेना, डॉ. सुमित शर्मा, ई. महेन्द्र सैनी, ई. कुमारी अश्विनी, ई. प्रतीक शर्मा ने व्यवस्था को संभाला।