ये होली का त्यौहार
बड़ा खुशनुमा खुशगवार है
यारो ये होली का त्यौहार है ...........
ना बदला, ना ईर्ष्या न मन में चुभन
मिले प्यार से मन से मन, तन से तन
फिजाओं में मस्ती की भरमार है
यारो ये होली का त्यौहार है ............
रंगों से सराबोर है तन और मन
ना छोटा-बड़ा, एक धरती गगन
गुब्बारों, पिचकारी की बौछार है
यारो ये होली का त्यौहार है ................
ये खुशियाँ, ये मस्ती, ये यारो की टोली
ये गुन्झियाँ, ये रिश्तो की मस्ती-ठिठोली
ना जीवन की उलझन, फकत प्यार है
यारो ये होली का त्यौहार है ................
ये होली के रंग और हो जाए अच्छे
फकत एक दिन देखो तो बन के बच्चे
ये आपस की रंजिश तो बेकार है
यारो ये होली का त्यौहार है ................
होलिकोत्सव की हार्दिक बधाई एवं असीम शुभकामनाये
लेखक - प्रीतम दाधीच