कायस्थ समाज के व्यक्ति को टिकट देने की मांग

News from - Sumit Shrivastav

     हजरतगंज। आज अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की प्रेस कांफ्रेंस कॉफ़ी हाऊस, हजरतगंज में हुई, जिसमें महासभा के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष संतोष निगम ने अपने साथियो के साथ प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में लोकसभा के और चार विधानसभा के उपचुनाव हो रहे हैं और किसी भी दल ने हमारे समाज के आदमी को टिकट नहीं दिया है जो कि बहुत ही चिंता का विषय है। 


     जो भी राजनीतिक दल हमारे समाज के आदमी को टिकट देगा, हमारा समाज, हमारा दल उस राजनीतिक दल को तन, मन और धन से, पूरी ताकत के साथ सपोर्ट करेगा। वोट करेगा और प्रत्याशी को जिताने का काम करेगा। संतोष निगम ने बताया कि उनकी महासभा का संगठन पूरे प्रदेश में है, जो पूरी ताकत के साथ, एक जुट होकर समाज के प्रत्याशी को जिताने का काम करेगा। 

     संतोष निगम ने उत्तर प्रदेश की छह लोकसभा सीट से समाज के आदमी को टिकट देने की जोरदार मांग की।  जिसमें इलाहाबाद, बरेली, कानपुर, गोरखपुर, शाहजहांपुर और बनारस है। उनके साथ आमोद श्रीवास्तव, नकुल सक्सेना, विशाल श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे। अंत में संतोष निगम ने सभी पत्रकार साथियो का आभार प्रकट किया और उनको होली की अग्रिम बधाई दी।